उज्जैन में गुरुवार सुबह सट्टेबाज पर बड़ी कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच ने चलती गाड़ी से सट्टेबाजी करने वाले सटोरिए सहित उसके घर से भतीजे को भी पकड़ा है। 3 लाख 70 हजार कैश, एक गाड़ी, 10 मोबाइल सहित एक लैपटॉप जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी कार से ही रिमोट एक्सेस के जरिए सट्टा संचालित कर रहा था।
उज्जैन में आईपीएल मैचों पर लगातार चल रहे सट्टे पर लगाम लगाने के लिए बीते एक हफ्ते में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आज सुबह शहर के सबसे बड़े सट्टेबाजों में से एक प्रवीण राय को इंदौर से उज्जैन आते वक्त गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि खबर लगी थी कि शहर में क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करने वाला राय इंदौर में बैठकर सट्टेबाजी संचालित कर रहा है। उसने भतीजे शुभम को भी इस काम में लगा दिया। पुलिस ने देर रात मैच खत्म होने के बाद प्रवीण के कोतवाली थाना क्षेत्र के घर पर दबिश दी। यहां पर शुभम के पास से सट्टेबाजी का सामान मिला। 2 एलईडी, मोबाइल और रिमोट जब्त किया। पुलिस को पता लगा कि प्रवीण इंदौर से उज्जैन आ रहा है। इस पर से पुलिस ने जाल बिछाकर उसे उसकी कार रुकवा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार सहित 3 लाख 70 हजार केश,10 मोबाइल, लैपटॉप, रिमोट सहित अन्य सामान जब्त किया है।