नौतपा की भीषण गर्मी में श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सेहत का ध्यान रखते हुए मंदिर समिति ने फागिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु इससे राहत महसूस कर रहे हैं।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ग्रीष्म अवकाश के दौरान देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। वही बुधवार से शुरू हुए नौतपा ने गर्मी का प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर समिति ने हाल ही में सामान्य श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग पर फागिंग सिस्टम शुरू करा दिया है । इस व्यवस्था के शुरू होने से भरी गर्मी में श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। दर्शन मार्ग में ठंडी फुहार के बीच दर्शनार्थी खड़े होकर ठंडक का आनंद उठा रहे हैं। यह व्यवस्था प्रति वर्ष गर्मी में शुरू की जाती है। बीते दो वर्ष में कोरोना के चलते कई दिनों तक मंदिर बंद रहने से व्यवस्था को शुरू नहीं किया गया था। लेकिन इस बार फिर सामान्य दर्शन शुरू होते ही गर्मी के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग सिस्टम लगा दिए गए है