उज्जैन। प्रशांति प्रबंध संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा श्री पैकर्स प्रा.लि. उज्जैन जो अपने क्षेत्र की एक बहुत बड़ी कंपनी है वहां जाकर उद्योग की विभिन्न गतिविधियों को सीखा और उसे अपने सैद्धांतिक ज्ञान से जोड़कर उसकी महत्ता समझी।
कंपनी के एचआर मैनेजर उमेश पंड्या के मार्गदर्शन में छात्र एवं छात्राओं ने प्लांट के कार्य करने के प्रबंधन व उत्पादन एवं गुणवत्ता के साथ साथ विभिन्न विभागों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण संस्थान की प्राचार्य डॉ. आस्था नागर के नेतृत्व में किया गया। विद्यार्थियों के इस भ्रमण पर संस्था के अध्यक्ष लखनलाल गुप्ता एवं उपाध्यक्ष सीए अवनीश गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।