राजभवन में रुके, मेन्यू में ज्वार की रोटी, भरवा परवल; दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ विशेष विमान से शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे। वे राजभवन में रुके हैं। राष्ट्रपति यहां ज्वार की रोटी, मल्टी ग्रेन आटे से बनी रोटी, टिंडा करी, मूंग दाल, भरवा परवल, लहसुनी पालक, भरवा करेला खाएंगे। बिना शक्कर का गुलाब जामुन भी परोसा जाएगा। खाने के बाद नारियल पानी और पैक्ड वॉटर का इस्तेमाल करेंगे।

प्रेसिडेंट की सुरक्षा से लेकर खान-पान तक की तमाम जिम्मेदारियों के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। हेल्थ चेकअप के लिए 9 डॉक्टर्स की टीम राजभवन में तीन शिफ्ट में तैनात रहेगी। राष्ट्रपति के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर करीब 50 से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें तैनात किया गया है। मेडिकल इमरजेंसी के लिए हमीदिया और जेपी अस्पताल में 6-6 बेड तैयार रखे गए हैं। राष्ट्रपति की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर खुद कर रहे हैं।

राष्ट्रपति आज भोपाल में दो बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे एक देश-एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकता’ विषय पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 11 बजे आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति 55 करोड़ 63 लाख की लागत के 182 बिस्तर के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज का भूमिपूजन करेंगे। 84 करोड़ 94 लाख के 133 बिस्तर क्षमता के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही, 32 करोड़ 34 लाख के अधीक्षक कार्यालय और सेंट्रल ड्रग स्टोर भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम

  • सुबह 10:35 बजे राजभवन से रवाना होकर सुबह 10:50 कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।
  • सुबह 10:50 से 11 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
  • 11:00 से 12:00 बजे तक वहां “वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर” कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • राष्ट्रपति कोविंद दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 12:15 बजे राजभवन पहुंचकर दोपहर का भोजन एवं विश्राम करेंगे।
  • दोपहर 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए रवाना होंगे।
  • शाम 5 से 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों के भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 6 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना होंगे।
  • 29 मई सुबह 8:00 बजे राजभवन से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर सुबह 8:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
    • सुबह 8:20 से 8:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
    • सुबह 8:30 बजे विमान से उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

    आज सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक ट्रैफिक प्लान

मिंटो हॉल: आज सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहा, पुराना कंट्रोल रूम, पीएचक्यू तिराहा की ओर सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इस वक्त में पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर तिराहा, रोशनपुरा चौराहे की ओर सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

दोपहर 3.30 से ये व्यवस्था

डीबी सिटी तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला ट्रैफिक आज दोपहर 3.30 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।
टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जाने वाली मिनी और बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles