रतलाम मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी:लंबे इंतजार के बाद चिकित्सा सुविधा शुरू, सभी विभागों की ओपीडी हुई शुरू

रतलाम जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज में अब से सभी विभागों की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्रथम चरण में अस्पताल की ओपीडी शुरू कर दी है। जिससे आम लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज में सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा । जिसमें मेडिसिन डर्मेटोलॉजी और मनोरोग की ओपीडी पूरे सप्ताह चालू रहेगी । वहीं नेत्र, ईएनटी, शिशु रोग, टीबी ,अस्थि रोग आदि के लिए सप्ताह में दिन निर्धारित किए गए हैं । अस्पताल शुरू करने के दूसरे चरण में माइनर ऑपरेशन और लैब सहित अन्य सुविधाएं भी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिलने लगेगी। वहीं तीसरे चरण में मेजर ऑपरेशन और सभी विभागों की उच्च स्तरीय सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हो जाएंगी।
दरअसल रतलाम मेडिकल कॉलेज को शुरू हुए 4 साल बीत चुके हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज में आम लोगों की सुविधाओं के लिए अस्पताल की शुरुआत अब तक नहीं हो सकी थी। जिसके बाद अब रतलाम मेडिकल कॉलेज में लंबे इंतजार के बाद विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए ओपीडी सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। अस्पताल खोलने के दूसरे चरण में माइनर ऑपरेशन के साथ आधुनिक लैब की सुविधा शुरू की जाएगी। जबकि तीसरे चरण में मेजर ऑपरेशन, ब्लड बैंक और विभिन्न प्रकार की जांचों की सुविधा दी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिलने लगेगी।