श्री मौनतीर्थ पीठ में मॉरीशस के राष्‍ट्रीय विकास मंत्री ने १०८ वर्षीय महामृत्‍युंजय महायज्ञ आहुति दी 


मॉरीशस सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष वागेश रामधनी और मॉरीशस के कला संस्‍कृति से संबंद्ध हिन्‍दी स्‍पीकिंग यूनियन के प्रधान सुरेश रामबर्न ने भी यज्ञ में भाग लिया 
उज्‍जैन। मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्र विकास मंत्री नंदप्रकाश रामचरण तीन दिवसीय उज्जैन प्रवास के दौरान श्री मौनतीर्थ पीठ में आए। यहां उन्होंने ब्रह्मर्षि श्रीश्री मौनीबाबा जी महाराज द्वारा स्थापित 108 वर्षीय अखण्ड महामृत्युंजय महायज्ञ में आहूतियां दी। उनके साथ मॉरीशस सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष वागेश रामधनी, मॉरीशस कला एवं संस्कृति विभाग से सम्बद्ध हिन्दी स्पीकिंग यूनियन के प्रधान सुरेश रामबर्न भी उपस्थित थे। सभी ने श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई ‘मानस भूषण’ के सान्निध्य में यज्ञ किया। सभी ने पूज्य भाईजी से आशीर्वाद लेते हुए रक्षासूत्र भी बंधवाये। उल्लेखनीय है कि मॉरीशस सरकार में मंत्री नंदप्रकाश रामचरण अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने उज्जैन दर्शन कर श्री मौनतीर्थ पीठ में विश्राम किया। उन्होंने श्री मौनतीर्थ पीठ में संचालित जनकल्याणी प्रकल्पों की प्रशंसा भी की। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र हरियाणा के मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने पूज्य भाईजी का उत्तरीय पहनाकर सम्मान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles