‘अडॉप्ट आंगनवाड़ी अभियान’ खिलौने एकत्रित करने CM कल इंदौर में ठेला चलाएंगे, 1839 आंगनवाड़ियां हैं; जो कि सभी गोद दी हुई

  • गोद लेने वालों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम लोग भी शामिल
  • सांसद और कलेक्टर ने भी एक-एक आंगनवाड़ी गोद ली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर में होंगे। इस दिन वे भोपाल की तरह इंदौर में भी आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए ठेला लेकर निकलेंगे और खिलौने, किताबें एकत्रित करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर समाज को इन सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के लिए ‘अडॉप्ट आंगनवाड़ी अभियान’ शुरू किया है।

इंदौर महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि इस कदम से आंगनवाड़ियों और वहां पंजीकृत बच्चों की सेवा में मदद के लिए आवश्यक सार्वजनिक समर्थन की उम्मीद है।

सभी आंगनवाड़ियां गोद ली हैं लोगों ने

इंदौर में 1839 आंगनवाड़ियां हैं, जो कि सभी गोद दी हुई हैं। गोद लेने वालों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम लोग भी शामिल हैं। सांसद और कलेक्टर ने भी एक-एक आंगनवाड़ी गोद ली है। समाजसेवी अब तक सवा करोड़ दान भी कर चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles