आगर के बड़ा गवलीपुरा में आयोजन श्रीमद्भागवत में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का प्रसंग सुनाया, कथा के समापन पर निकाली शोभायात्रा

0
164

नगर बडा गवलीपुरा स्थित व्यायामशाला परिसर राधाकृष्ण मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा का शनिवार शाम शोभायात्रा के साथ समापन किया गया। इससे पहले कथा में कथा वाचक पंडित बालकृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया।उन्होंने कहा कि मित्र एक ही बनाना, लेकिन सच्चा मित्र ही बनाना, क्योंकि मित्र यदि सच्चा हो तो कोई परेशानी आपको छू भी नहीं सकती। मित्र यदि सच्चा नहीं है तो थोड़ी सी परेशानी भी आपको बेचैन कर देगी। कथा के अंत में महाआरती के बाद बडा गवलीपुरा में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कई श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी भी सजाई गई। शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-झूमते कृष्ण भक्ति में चूर दिखाई दिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here