पानी की समस्या को लेकर ग्राम रोझानी के ग्रामीण सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार कपिल शर्मा को एक ज्ञापन सौंप समस्या दूर करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गांव में पेयजल समस्या के हल के लिए पहले में गांव के ही बालू पिता दुला के निजी टयूबवेल में उपकरण लगाकर 150 घरों में नलों से पानी दिया जा रहा था, लेकिन अधिक गर्मी होने से यह टयूबवेल सुख गया है।अब गांव के देवा पिता रामा की टयूबवेल में पानी है और वह हमें पानी देने को तैयार भी है, लेकिन नलों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन ने जो उपकरण पूर्व में ग्रामीण बालू के टयूबवेल में लगाए गए थे वह देने को तैयार नहीं है, ऐसे में हम ग्रामीणों की पानी की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है और हमें भीषण गर्मी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान पर वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, धिरप सिंह, राजेंद्र सिह, लक्ष्मण सिंह, धीराप सिंह, शंभू सिंह, प्रेम सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।