सोमवती अमावस्या पर सोमवार को शहर के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंची, जहां मंदिर प्रबंध समिति ने महिला पुरूष दर्शनार्थियों की अलग अलग दर्शन की व्यवस्था की। लंबी कतारों में लगे श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन का लाभ लिया।इस दिन सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, महिलाओं ने इस दिन बरगद का पूजन भी किया। मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि मुकेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि दोपहर में कलाकारों ने मंदिर के गर्भगृह को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा और बाबा बैजनाथ महादेव का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।