उज्जैन। टीकमगढ़ जिले में कायस्थ समाज की बेटी को दहेज के लिए जिंदा जलाने के विरोध में उज्जैन कायस्थ समाज द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एडीएम संतोष टैगोर को ज्ञापन सौंपा। कोठी स्थित कलेक्टर कार्यालय पर दिये ज्ञापन में प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग से मांग की कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए।
कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की मउ चुंगी निवासी कायस्थ समाज की बेटी स्नेहा खरे को उसके निर्दयी पति और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बर्बरता से मारपीट के बाद जिला जलाने का घोर अपराध किया है। समाज और प्रदेश की बेटी को इस तरह जिंदा जलाया जाना अत्यंत ही अशोभनीय व शर्मनाक है। स्नेहा खरे के माता-पिता के अनुसार उनकी बेटी को शादी के बाद ही कई तरह से यातनाएं देकर लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था। माता-पिता के अनुसार जिस समय अपराधियों ने समाज की बेटी को जिंदा जलाया उस समय उसकी छोटी बहन अंतिमा श्रीवास्तव उस घर में मौजूद थी और उसे अपराधियों ने बाथरूम में बंद कर दिया था। कायस्थ समाज से मंगेश श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, त्रिलोक निगम, अनिल श्रीवास्तव, भरत सक्सेना, सुनील कुलश्रेष्ठ, हरिश श्रीवास्तव, आरती खरे, विद्या व्यास सहित मौजूद समाजजनों ने इस निर्दयता पूर्वक हुई घटना का घनघोर विरोध करते हुए अनुरोध किया कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर तुरंत कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे फांसी की सजा दी जाए साथ ही दोषियों के मकानों को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना समाज में दोबारा ना हो। साथ ही सभी समस्त कायस्थ समाज द्वारा सभी समाजजनों से आग्रह किया गया कि ऐसे समाज के दुश्मनों को हम कभी माफ ना करें जो हमारे समाज की बेटियों के साथ इस प्रकार का दुष्करकार्य कर रहे हैं।