रोहणी का दौर अंतिम समय में लोगो को गर्मी का अहसास करवा रहा है। इस वर्ष नवतपे की शुरुआत राहत भरी हुई थी जिससे गर्मी से लोगों को राहत भी मिली थी। लेकिन अब पिछले 2 दिनों से लगातार पारे में उछाल देखने को मिल रहा है।
एक दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था वहीं गुरुवार को वह 1 डिग्री बढ़कर 41 डिग्री पर पहुंच गया। अलसुबह से ही सूरज के तेवर तीखे नजर आने लगे थे। सुबह 11 बजे पारा करीब 41 डिग्री तक पहुंच गया । गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से चलने वाली तेज हवा भी गर्मी का असर कम नहीं कर पाई। आसमान में बादल भी छाए रहे बावजूद इसके तेज तपन व उमस से लोग हलाकान होते रहे।