शहर में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए यातायात विभाग कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाकर नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहा है। गाड़ी चलाने वालों में अवेयरनेस फैलाने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।ट्रैफिक DCP किरण शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों भोपाल में यातायात जागरूकता दिवस मनाने के निर्देश मिले थे। इसके तहत मुख्य चौराहों पर लोगों को, स्कूल, कोचिंग संस्थाओं में स्टूडेंट्स और कंपनियों में जाकर कर्मचारियों को जागरूक किया। पिछले दिनों करीब 370 स्कूलों में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई थी। आने वाले दिनों में वे हर सप्ताह शहर के प्रमुख चौराहों पर एक्शन लेंगे और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे।