गिलमट से छेंदकर खोली कुंडी, ले भागे जेवरात सागर में शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, 10 तोला सोना ले गए बदमाश

सागर में केसली थाना क्षेत्र के ग्राम देहचुआ में चोरों ने मकान में सेंध लगाई। बदमाशों ने दरवाजे में गिलमट से छेंदकर कुड़ी खोली और सोने-चांदी के जेवरात व नकद रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह वारदात सामने आई तो परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की।पुलिस के अनुसार ग्राम देहचुआ निवासी हेमराज यादव के परिवार के लोग बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सगरा गांव गए हुए थे। ग्वारी हार में बने मकान में हेमराज, उसका भाई और मामा राजू थे। रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद वे आंगन में सो गए। घर के दरवाजों पर ताले लगे थे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने सेंध लगाई। सुबह करीब 5 बजे हेमराज और उसका भाई सोकर उठे और अंदर पहुंचे तो देखा सामान फैला पड़ा हुआ था। आरोपियों ने मकान के पीछे बनी सार (पशुओं को बांधने की जगह) के दरवाजे में गिलमट से छेंदकर उसका लंगर निकाला था। वहीं अंदर वाले दरवाजे में गिलमट से छेंदकर कुंड़ी खोली थी।बदमाशों ने मकान में अंदर घुसकर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 4 तोला सोने की चूड़ी, तीन तोले का हार, एक मंगलसूत्र, एक तोला की झूमकी, एक तविजिया सोने की करीबन चब्बनी भर, एक तोला हाय व चंदा सूरज, 500 ग्राम वजनी पायल चिड्डीपान वाली, 250 ग्राम झूला की पायल, 50 ग्रम छोटी पायल और 35 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles