सट्टेबाज पर कार्यवाही 80 हजार नगद जब्त शिवांश एवेन्यु क्षेत्र के घर में पुलिस की दबिश , 7 लाख का हिसाब मिला

0
97

उज्जैन: जिले में सट्टे बाजों के विरुद्ध में लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है, बुधवार रात पुलिस को थाना नागझीरी क्षेत्र की शिवांश एवेन्यु कॉलोनी के एक घर से सट्टा संचालित करने की सूचना मिली, सूचना पर सीएसपी विनोद कुमार मीणा, थाना प्रभारी वीक्रम सिंह की टीम ने मौक़े पर दबिश दी और एक आरोपी के पास से 80 नगद, 2 मोबाइल व सट्टा पर्ची में लाखों का करीब 7 लाख का हिसाब किताब होना पाया जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है वहीं उसके साथियों की भी पुलिस तलाश में जुटी है।शिवांश सिटी में रहने वाले प्रद्द्युमन सट्टे बाजी में लिप्त है , वह यहां रहकर मुंबई का सट्टा संचालित करता था। 1 जून बुधवार रात पुलिस टीम ने आरोपी के घर 276 शिवांश एवेन्यू नागझिरि के यहां पर दबिश दी जहां से कुल 80 हजार नगद, दो मोबाइल, लाखो के हिसाब किताब (करीब 7 लाख) की सट्टा पर्ची जब्त करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी वीक्रम सिंह इवने ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को न्यायालय पेश किया जाएगा व उसके आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

जिले में सट्टेबाजों पर कार्यवाही

बीते एक माह में पुलिस ने सट्टेबाजो के विरुद्ध 16 बड़ी कार्रवाई की है। 31 मई 2022 तक जिले के 12 थाना क्षेत्रों में 15 प्रकरण दर्ज सट्टेबाजो के विरुद्ध किए गए है ,जिसमें 26 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here