रतलाम के न्यू रोड पर गुरुवार शाम एक एसयूवी कार में आग लग गई। कार बंद होने पर गाड़ी से उतरकर कुछ युवक कार को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगा रहे थे। तभी कार में आग लग गई। स्कॉर्पियो वाहन का ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक कार से लपटें उठने लगी। ड्राइवर ने जैसे तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने कार की आग बुझाने में मदद की जिसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो वाहन पर पानी की बौछार की है। वाहन क्रमांक एमपी 09 बीसी 6521 में यह आग लगी थी जो इंदौर के राजवाड़ा निवासी श्रेणिकराज श्रीमाल के नाम से दर्ज है।स्कॉर्पियो वाहन में आग लगने की घटना गुरुवार शाम की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसयूवी वाहन चला रहे राहुल पाटीदार ने बताया कि यह कार इंदौर निवासी श्रेणिक राज श्रीमाल की है ।जो निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतलाम आए हुए थे। इस दौरान गाड़ी खराब हो गई। उसे ठीक करवाने के ले जा रहे थे तभी कार के बोनट में अचानक से आग की लपटें उठने लगी। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो वाहन में सवार ड्राइवर समय पर गाड़ी से बाहर आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया गया।