पंचायत चुनाव को लेकर लागू हुई आचार संहिता के तहत अभी नाम निर्देशन पञ लेने व जमा करने की प्रक्रिया जारी हैं, 6 जून को अंतिम दिन होने के पहले चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र के लिए फार्म लेने कार्यालय पहुंच रहे है। जिले की 28 जिला पंचायत सदस्यों के लिए फार्म देने का काम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जारी हैं, जहां पर प्रतिदिन बडी संख्या में नेता पहुंचकर फार्म ले रहे है। यहां पर 1 से 14 वार्ड तक एडीएम कार्यालय के समीप व 15 से 28 नंबर वार्ड के लिए कलेक्टर कार्यालय के पीछे स्थित चैंबर से फार्म दिए जा रहे है। पिछले पांच दिनों में 207 जिला पंचायत सदस्यों के फार्म लोग लेकर जा चुके हैं, जबकि जिले में मात्र 28 ही वार्ड है। फार्म भरने की अंतिम तिथि में अभी 3 दिन शेष हैं। वहीं फार्म ले जाने के साथ ही जिला पंचायत सदस्यों के 33 फार्म भी शुक्रवार को धार में जमा हुआ हैं, तीन दिन में अब तक 41 फार्म आ चुके है।
ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म हो रहे जमा
ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच व पंच को लेकर जरुर लोगों में उत्साह चुनाव को लेकर देखा जा रहा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूरे दिन जिले में जनपद सदस्य, सरपंच व पंच को लेकर नाम निर्देशन पञ जमा हुए है। जनपद सदस्यों में 79 पुरुष, 92 महिला तथा सरपंच के लिए 309 पुरुष व 420 महिलाओं के फार्म जमा हुए है। इसी तरह पंच के लिए 555 पुरुष व 536 महिलाओं ने फार्म जमा कराने पहुंचे है।