राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगोहाथो पकडा। शुक्रवार को सतवास तहसील अंतर्गत ग्राम बडोदा के किसान सत्यनारायण गुर्जर से जमीन के सीमांकन के लिए 20 हजार रूपए की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त टीम द्वारा सतवास के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे पर कार्रवाई की। किसान सत्यनारायण गुर्जर ने बताया की राजस्व निरीक्षक द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए मुझसे 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से मैंने 11 हजार रूपए कुछ दिनों पहले दे दिए थे। लेकिन फिर भी सीमाकंन नहीं किया गया और 9 हजार रूपए और मांगे। मैंने मामले की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त में जाकर की। इस पर आज मेरे द्वारा दिए गए 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगोहाथों पकड लिया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम के बसंत श्रीवास्तव सहित टीम मौजूद रही।बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि 9 बीघा सीमांकन के लिए लोकसेवा केन्द्र में आवेदन दिया था। सतवास आरआई द्वारा सीमांकन के लिए 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। शिकायत के बाद 1 जून को सत्यापन करवाया गया। 2 तारीख को आरआई की आवाज रिकार्ड करवाई गई। जिसमें 11 हजार रुपए फोन पर लेना बताया गया। आज 9 हजार रुपए सुबह लेने बुलाया गया था लेकिन सुबह यह किसी कार्रवाई में निकल गए थे। दोपहर में यह आए तो इनके शासकीय कार्यालय में 9 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गए। इनके उपर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण की कार्रवाई की जा रही है।