पारिवारिक कलह ने ली मासूमों की जान नर्मदा पुल से पिता ने बच्चों के साथ लगाई छलांग, पिता को बचाया, मासूमों की माैत

नर्मदापुरम-बुदनी के बीच नर्मदा पुल से 32 साल के युवक ने अअपने दो बच्चों के साथ छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। सूचना मिलते ही बुदनी, नर्मदापुरम का प्रशासन, पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने पिता को करीब एक किमी दूर बचा लिया। लेकिन दोनों बच्चों को नहीं बचा पाए। रातभर चले रेस्क्यू के बाद 22 माह का मासूम बेटा और 4 साल की बेटी मृत हालत में शनिवार सुबह ट्राईडेंट कंंपनी के इंटकवेल के पास मिले। बुदनी पुलिस ने पिता को रात में ही नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चो का मर्ग कायम कर लिया है।एसडीओपी शशांक सिंह गुर्जर ने बताया राजेश अहिरवार निवासी गुंदरई तहसील सोहागपुर है। तीन दिन पहले उसने अपनी पत्नी से मारपीट की थी। पत्नी के पैर में चोट आई थी। पति राजेश ने उसे नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पति-पत्नी का अस्पताल में झगड़ा हुआ। राजेश ने पत्नी से कहा कि मैं बच्चों के साथ आत्महत्या करने जा रहा हूं। जिसके बाद वह पैदल 22 माह के बेटे सार्थक, 4 साल की बेटी ओमवती के साथ नर्मदा पुल पहुंचा। रात करीब 8 बजे उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी। एक राहगीर ने उसे कूदते देखा। जिसके बाद डॉयल 100 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही बुदनी थाना टीआई विकास खींची पुलिस स्टॉफ और गोताखोर के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद बुदनी एसडीएम, एसडीओपी, नर्मदापुरम एसडीएम वंदना जाट, एसडीओपी पराग सैनी, कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान, देहात थाना टीआई संजय चौकसे भी गोताखोर, होमगार्ड टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पिता को आधे घंटे में ही गोताखोर ने तलाश कर लिया। बच्चों को ढूंढने रातभर रेस्क्यू चला। सुबह-सुबह दोनों मासूम बच्चें मिले। बुदनी टीआई खींची ने बताया पिता को बचा लिया गया था। दो बच्चें मृत हालत में मिले है। मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles