वन्यप्राणी अभ्यारण्य खिवनी के वन परिक्षेत्र में रिछीखो गांव में लंबे समय से वनभूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे थे। जिसे हटाया गया है। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में वनमण्डल देवास ने वन्यप्राणी अभयारण्य खिवनी के वन परिक्षेत्र में रिछीखो गांव में लगभग 1 करोड़ रूपए मूल्य की 5 हेक्टेयर वनभूमि का अतिक्रमण वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने हटाया। इस क्षेत्र में अतिक्रमण न हो इसके लिए खाली पड़े क्षेत्र में वन्य प्राणियों के लिए डबरा डबरी बनाया गया। वनसंरक्षक देवास पी. एन. मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी आस-पास के ग्रामीणों ने अतिक्रमण का प्रयास किया गया था। जिसमें प्रकरण पंजीबद्ध कर अतिक्रमण हटाया गया।