नो दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन कई प्रदेशों से शामिल हुए भक्तों ने दी आहुतियां, भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

0
85

विश्व कल्याण की भवना को लेकर प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में 9 दिवसीय 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ का समापन गुरुवार को हुआ। इस दिन संत महामण्डलेश्वर हरिद्वार से पधारी श्री अनंत विभूषित मां शिवांगीनंद गिरी ने महाआरती की। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।विश्व कल्याण की भावना के साथ 125 पंडित यहां 1 जून से 9 दिनों तक 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ कर रहे थे। जिसमें आगर सहित आसपास के क्षेत्र और कई प्रदेशों के भक्त शामिल होकर आहुतियां डालने आए। मंदिर परिसर में इसके लिए 120 बाय 120 फिट जमीन पर 55 फिट ऊंची सात मंजिला भव्य यज्ञशाला भी बनाई गई। यज्ञ के बाद प्रतिदिन महामंडलेश्वर शिवांगीनंद गिरी ने शाम 5 से 7 बजे तक धार्मिक प्रवचन और शाम 7 से 8 बजे तक प्रतिदिन सत्संग भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here