मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा आठ दिवसीय धार्मिक महोत्सव का हुआ समापन, हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

0
92

छोटा गवली पुरा आगर में गवली ग्वाला समाज में चल रहे 8 दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिवस गुरुवार को सुबह मंदिर में पंडितों द्वारा विधि-विधान से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस दिन मंदिर में चल रहा है 8 दिन से धार्मिक आयोजनों का भी समापन किया गया, बांके बिहारी महाराज के द्वारा की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का भी समापन यहां इस दिन हुआ। इस दिन यहां बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने पहुंचकर चल रहे हवन यज्ञ में आहुतियां डाली और यज्ञ का समापन भी जिस दिन किया गया।

गौरतलब है कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 8 दिन से धार्मिक आयोजन यहां चल रहे थे। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के साथ यहां समापन पर आयोजन समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया। जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने भाग लेकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर समाज के अजय चंदेल, विजय चंदेल, डॉ. बाबूलाल गवली, नंदकिशोर सुरा, नाथूलाल कछवाय, मातृशक्ति परिवार से लीला गवली, ज्योति गवली, सीमा चंदेल, सुनीता जगदीश गवली, वर्षा गवली, गीता गोपी गवली, पवित्रा चंदेल, नीलू भरत सागर, पुष्पा प्रकाश सागर, लक्ष्मी प्रेमनारायण रियार सहित समाजजनों बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जानकारी समाज के हरीश गवली ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here