केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा- मेरा दो दिवसीय ग्वालियर का दौरा है। यहां जय विलास पैलेस में जन संपर्क करूंगा। कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करूंगा। इसके बाद मोदी सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र जाऊंगा।
सिंधिया ने नगरीय निकाय चुनावों में टिकट वितरण को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अति जल्द उम्मीदवारों के टिकटों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित वह खुद चर्चा कर रहे हैं, मंथन कर रहे हैं।
नगरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच सिंधिया का ग्वालियर चंबल अंचल दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नगरीय निकाय चुनावों में जीत का फार्मूला तैयार कर रहे हैं। उनके अधिक से अधिक समर्थकों को टिकट मिले, इसके लिए भी सिंधिया अंदर खाने प्रयास कर रहे हैं।