धार आ रहा पिकअप सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार कुलदेवी के दर्शन करने जा रहा था परिवार, बाइक बचाने में डिवाइडर से टकराई

मांडू रोड स्थित डीआरपी लाइन के आगे शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में महाराष्ट्र का परिवार घायल हो गया, वाहन में सवार सभी लोग मालेगांव के पास से धार अपनी कुलदेवी के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। तभी अचानक बाइक सवार के सामने आने पर चालक ने स्टेरिंग घुमाई तो पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में पिकअप के पिछले हिस्से में बैठी सवारियों को हाथ, पैर व सिर में चोट आई। क्षेत्र के लोगों ने हादसे की सूचना 108 पर दी, जिसके बाद अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से सभी को जिला अस्पताल लेकर आया गया। इधर सूचना पर कोतवाली टीम भी मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में मालेगांव के समीप संवदाना के रहने वाले परिवार की कुलदेवी का स्थान धार का देवीजी मंदिर हैं, परिवार ने कुछ दिनों पहले नया पिकअप वाहन लिया था। इसी खुशी में परिवार के सभी लोग माता के दर्शन के लिए गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने गांव से निकले थे। वाहन क्रमांक एमएच-42 एयू-4812 में सवार लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में सचिन पिता नानाजी उम्र 36, संगीता पति योगेश्वर उम्र 37, प्रिया पिता एकनाथ उम्र13, बाणेश्वरी पिता योगेश्वर उम्र 18, सालदाबाई पति भाहु उम्र 40, सुनिल पिता भाहु उम्र 12, अश्विनी पति गणेश उम्र 35, मायावती पति क‍ेशव उम्र 32,इमनी पति गडेवा उम्र 50, मोतिया बाई प‍ति अशोक उम्र 50, कमलाबाई पति दिगम्बर उम्र 50, निशा पति सचिन उम्र 27, सरल पति नानाजी उम्र 45, बिमा पति विष्णु उम्र 50, योगेश पिता विष्णु उम्र 45, जयश्री पिता भाहु साहेब उम्र 17 का इलाज चल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles