कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचो बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से चाकू, लोहे का बका, खुकरी पेचकस और अन्य सामान जब्त किया।
सीएपी विवेग सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों को बैंक के पास खाली पड़े प्लॉट से पकड़ा गया है। इनके नाम देवकरण बामनिया निवासी कुम्हार गली हनुमान मंदिर के पास शांतिनगर अमोना, पंकज उर्फ रूपेश प्रजापति निवासी नई आबादी गंजी कुंआ मंदिर के सामने, अनस शेख निवासी नई आबादी लोहार पट्टी, बबलू चौहान निवासी काली बस्ती व बबला उर्फ इरफान खान निवासी वासुदेवपुरा कंजर मोहल्ला देवास हैं। इनके पास से चाकू, रॉड आदि सामान जब्त किया गया है। पंकज को छोड़कर अन्य चारों के खिलाफ और थानों में केस दर्ज हैं।
11 बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 बाइक भी जब्त की है। विवेक सिंह चौहान ने बताया कि यह आरोपी हॉस्पिटल भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक भी चुराते थे और उनका उपयोग डकैती सहित अन्य घटनाओं में भी करते थे। जो बाइक आरोपियों द्वारा चोरी की गई उनमें ज्यादातर देवास जिले की हैं, आरोपी बाइक चोरी करके सस्ते दाम पर बेच देते थे। बेचने पर जो रुपए मिलते थे उससे बदमाश नशा और अन्य शौक पूरे करते थे।