आगामी चुनाव को लेकर अब आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशासुनार जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने सियापुरा, प्रताप नगर और बिहारीगंज में कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान सघन तलाशी की गई। जिसमें 08 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए, कार्रवाई में 1 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कार्रवाई में बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 43 हजार 850 रूपए है।