सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर रतलाम पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। बीते दो दिनों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में 1 दर्जन से अधिक कार्रवाई रतलाम पुलिस ने की है। 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। दरअसल पंचायत और नगरी निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने और वर्तमान हालात के मद्देनजर रतलाम पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। जिसके बाद अब रतलाम पुलिस की लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है।सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में रतलाम पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई थी । एसपी अभिषेक तिवारी ने आम जनता से वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट के मामले में पूरी सावधानी बरतने और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील की थी । एसपी ने सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग के लिए सोशल मीडिया सेल भी गठित की है।