रतलाम नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा द्वारा प्रहलाद पटेल के नाम की घोषणा के बाद भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आज भोपाल से रतलाम पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ बीजेपी उम्मीदवार का स्वागत किया। टिकट मिलने के बाद सबसे पहले प्रहलाद पटेल मां कालिका के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे इसके बाद प्रेस से चर्चा में भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद कि उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी है। लंबी खींचतान के बाद टिकट मिलने पर अन्य लोगों की नाराजगी के सवाल पर पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है, यहां जिसे पार्टी उम्मीदवार बनाती है पूरा संगठन उसके साथ कार्य करता है। अगर कोई रुठा हुआ है तो उसे मनाने का काम भी करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने रतलाम महापौर पद के लिए बुधवार को उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस की तरफ से अब भी महापौर प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। कांग्रेसमें मयंक जाट और राजीव रावत में से किसी एक का नाम महापौर पद के प्रत्याशी के लिए तय होना है । भाजपा से टिकट मिलने के बाद प्रहलाद पटेल आज पहली बार रतलाम पहुंचे जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। हालांकि टिकट की दौड़ में बाहर हो गए भाजपा नेता इस स्वागत कार्यक्रम से नदारद दिखाई दिए है।