त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर ने जिले के 18 पेट्रोल एवं डीजल पम्पों के संचालकों, मालिकों को आदेश दिए है कि वे पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखें, जिससे निर्वाचन व्यवस्था में लगे शासकीय एवं अशासकीय वाहनों में डीजल, पेट्रोल की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सके। इसके लिए पम्प के मालिकों को डीजल एवं पेट्रोल की आपूर्ति निर्बाध रूप से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कलेक्टर ठाकुर ने निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के 18 पेट्रोल पंपों का अधिग्रहण किया गया है। पंप प्रोपराइटर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित वाहनों को क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसार द्वारा अधिकृत अधिकारी के माध्यम से जारी इन्डेन्ट (पर्ची) अनुसार पेट्रोल और डीजल का प्रदाय नियमित रूम से किया जाए। देयक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में समय पर प्रस्तुत करें ताकि शीध्र ही भुगतान की कार्यवाही कीजा सके।