प्याज एवं लहसुन के कम भाव को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा शाजापुर कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए किसान नेताओं नेे कहा कि वर्तमान में किसान ने लागत लगाकर एवं मेहनत कर प्याज एवं लहसुन पैदा किया है, लेकिन उक्त फसल कोढिय़ों के दाम पर बिक रही है। फसल के कम दाम होने से किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। धरना आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि मध्यप्रदेश शासन प्याज की फसल पर भावांतर योजना लागू करे, जिसके तहत 15 किलो रुपए किलो के हिसाब से सरकार द्वारा खरीदी की जाए, साथ ही 3 वर्ष की तीसरी किश्त का शीघ्र ही भुगतान किया जाए, किसान कर्ज माफी में सभी किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की जाए। ज्ञापन देते समय किसान संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।