पुलिस ने सरपंच का चुनाव लड़ रहे सरपंच प्रत्याशी के भाई को 9 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रत्याशी का भाई यह शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाया था। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने गांव लेतरा में यह कार्रवाई की है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी धवलसिंह चौहान ने बताया कि, बुधवार रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, गांव लेतरा में चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध रूप से 9 पेटी शराब आई हुई है। जोकि सरपंच प्रत्याशी के भाई राममिलन के बेड़ा में रखी हुई है। सूचना के बाद पुलिस मोके पर पहुंची। यहा बेड़ा की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को देसी शराब की 9 पेटी मिली। साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी रामिलन यादव पिता वीरसिंह यादव (34) को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाइ की गई है।