राजगढ़ के बेटे ने नेपाल में लहराया भारत का परचम – इंटरनेशनल दौड़ में जीता गोल्ड

खिलचीपुर के सोमवारिया का रहने वाला 19 साल का अरुण शर्मा एक किसान का बेटा है। अरुण ने नेपाल में आयोजित 800 मीटर इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। 11 जून को शाम 4 बजे नेपाल के पोखरा में चली प्रतियोगिता में अरुण में 1 मिनिट 55 सेकेंड में 800 दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। इस दौड़ प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

खिलचीपुर के रहने वाले अरुण शर्मा के पिता राजेन्द्र शर्मा किसान है ,ओर छोटा सा टेंट हाउस भी चलाते है ,अरुण ने 12 वी तक की पढ़ाई खिलचीपुर में की,उसका सपना आर्मी में जाने का है । जिस ने उसने आगे की पढ़ाई उज्जैन में जाकर की और साथ ही आर्मी के लिए तैयारी कर एक कोचिंग ज्वाइन की ,अरुण पढाई के साथ साथ सुबह 5 बजे से 9 बजे तक दौड़ ओर अन्य तैयारी करने लगा , उसी दौरान वह 6 जून को नेपाल में दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने गया था जहा ,11 जून को अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते जीत हासिल कर देश का नाम चमकाया है. जिससे अरुण के गांव खिलचीपुर में काफी खुशी का माहौल है. नेपाल से गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अरुण राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में पहुचा जहा पुलिस कर्मियों सहित लोगो ने उसका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इसके बाद ग्रामीणों ने शहर में रोड़ शो निकाला ओर ढोल नगाड़ों के साथ उसे घर तक छोड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles