उज्जैन। वकार फारूकी नाट्य एवं फिल्म संस्थान द्वारा 22 से 26 जून तक पांच दिवसीय वकार फारूकी स्मृति नाट्य समारोह अभिरंग नाट्य गृह कालिदास अकादमी कोठी रोड पर आयोजित किया जाएगा। इसमें भोपाल, इंदौर, महेश्वर व उज्जैन की नाट्य संस्थाएँ अपनी नाट्य प्रस्तुतियाँ देंगी। प्रतिदिन सायं 7.30 बजे मंचन प्रारंभ होगा।
नाट्य समारोह अंतर्गत 22 जून को सहस्त्रार थियेटर इंदौर का नाटक एक अजीब दास्तां का मंचन होगा। इसके लेखक अख्तर अली हैं व निर्देशक तपन शर्मा हैं। 23 जून को नाटक रश्मिरथी रंगसंचार का मंचन होगा। इसके लेखक पद्मभूषण रामधारीसिंह दिनकर व निर्देशक मांगीलाल शर्मा हैं। 24 जून को रंगदिशा रंग संस्था महेश्वर का योद्धा योगी नाटक का मंचन होगा। इसके लेखक-निर्देशक शरद शबल हैं। 25 जून को नट बुंदेले भोपाल की फ्रेम इन फ्रेम (बाकी तस्वीरें) का मंचन किया जाएगा। इसके लेखक मानस भारद्वाज व निर्देशक अंश पायन सिंहा हैं। 26 जून को वकार फारूकी नाट्य एवं फिल्म संस्थान उज्जैन का नाटक चिड़ियाघर का मंचन होगा। इसके लेखक हेमंत देवलेकर व निर्देशक दिलशाद फारूकी हैं। जानकारी सुभाष नागर ने दी।