उज्जैन जन शिक्षण संस्थान ने मनाया योग दिवस


उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उज्जैन जन शिक्षण संस्थान द्वारा गायत्री शक्ति पीठ उज्जैन, जाल सेवा निकेतन स्कूल एंव उज्जैन नगर पालिका निगम की सहयोगी संस्था ओम साई विजन के संयुक्त तत्वधान में अतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम गायत्री शक्ति पीठ में प्रात: योगा अभ्यास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें योग प्रशिक्षिका रेखा वर्मा एवं योगाचार्य नारायण द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से निम्नानुसार योग क्रियाएं करवाई गई, जिसमें अनुलोम विलोम, कपालभाती, मन्डुकासन, सूर्य नमस्कार, प्रशासन एवं ओम उच्चारण के साथ विस्तार से इन आसनों के माध्यम से शरीर को पूर्णत: स्वस्थ रखने हेतु योगाचार्य द्वारा गहराई से बताया गया। इसमें उपस्थित सभी लोगों ने बहुत आनन्दित होकर अभ्यास किया। इसी क्रम में सस्थान परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर योग प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा भार्गव द्वारा संस्थान में उपस्थित हितग्राहियों, अनुदेशकों एवं आफिस स्टॉफ को नियमित रूप से योगा करने के संकल्प के साथ योगासन करवाये गये। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये जन शिक्षण संस्थान उज्जैन की निदेशक द्वारा योग करने से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के हितग्राहियों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के डॉ. देवेन्द्र श्रीवास्तव, जॉल सेवा स्कूल के प्राचार्य देशपांडे और स्टॉफ तथा विद्यार्थी एवं जन शिक्षण संस्थान उज्जैन की निदेशक अनिता सक्सेना, एपीओ पंवार, दिलीप सिंह चावड़ा, कार्यक्रम सहा. निलेश बौरासी, कुलदीप सिंह देवड़ा, नाथूलाल वर्मा, सुनील कछोटीया नगर पालिका निगम के सहयोगी संस्था ओम सांई विजन से मृत्युंजय सिंह चौहान, विनीता शर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles