8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामघाट पर योगाभ्यास किया गया

0
91

उज्जैन। मंगलवार को 8वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामघाट पर योगाभ्यास किया गया। रामघाट पर प्रात: 6 बजे कलेक्टर श्री आशीष सिंह और अन्य अधिकारी तथा एक हजार लोगों, स्कूली बच्चों द्वारा योग के कार्यक्रम में भाग लिया गया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग, स्मार्ट सिटी, आरोग्य भारती, आयुष विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया। योगाभ्यास के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को सन्देश देते हुए कहा कि योग हमारे देश की अदभुत विधा है। योग से कोरोनाकाल के दौरान बहुत-से रोगियों को काफी फायदा मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी लोग योग को अपने जीवन में शामिल करें तथा प्रसन्न और स्वस्थ रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन कुछ चुने हुए आसन, प्राणायाम, स्नान और ध्यान को लोग अपने जीवन में शामिल करें और प्रतिदिन वृक्ष अवश्य लगायें। पर्यावरण की रक्षा के लिये पौधारोपण बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में योग आयोग बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन के पश्चात सभी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सुना। इसके पश्चात सामान्य योगाभ्यास के पहले प्रार्थना की गई और इसके पश्चात योगाभ्यास के विभिन्न आसन किये गये। योगाभ्यास के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रामघाट पर मौजूद सभी लोगों ने इस दौरान शिप्रा नदी को भी प्रणाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here