डकैती डालने से पहले गिरफ्तार पुलिस को देख भाग रहे थे 3 बदमाश, 3 देशी कट्‌टे सहित हथियार जब्त


पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान रात के समय गश्त के दौरान जीराबाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली हैं, पुलिस ने टोल टैक्स पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ा। हालांकि बदमाशों को अरेस्ट करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी, क्योंकि पुलिस टीम को देख बदमाशों ने बड़े नाले की ओर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, घटना के पहले ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन बाइक सहित देशी कटटे सहित जिंदा कारतूस बरामद किए है।

जीराबाद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया के अनुसार क्षेत्र में बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान बदमाश टोल नाके के पास से भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों के वाहनों का पीछा किया। हालांकि कार्रवाई के दौरान तीन बदमाश बाइक छोड़कर झाड़ियों के बीच से भागने में सफल रहे हैं, लेकिन पुलिस ने डकैती और लूट की धारा में सभी बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गुलाब सिंह भयडिया ने बताया कि राजेश पिता दिलीप, जितेंद्र पिता सरदार व करण पिता नारायण को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से तीन 12 बोर के देसी कट्टे, जिंदा कारतूस, एक आरी, एक टॉर्च, एक धारदार फालिया सहित चार बाइक बरामद की है। जब्त हुई बाइक गंधवानी और बुराहनपुर से चोरी हुई है। कार्रवाई के दौरान अरुण पिता कैलाश, कालू पिता सोभान व नगर सिंह फरार हो गए। जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles