मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में कश्मीर को लेकर पूछे गए सवालों को लेकर बुधवार सुबह ABVP के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पहले कलेक्टर कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर सांकेतिक रुप से धरना देकर नारेबाजी की। इसके बाद नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी परिषद के नगर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 को लेकर 19 जून को परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के द्वितीय प्रश्न-पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण सेट-ए के प्रश्न पञ क्रमांक 48/सेट-बी के प्रश्न प्रश्न क्रमांक/11/सेट-सी के प्रश्न पत्र क्रमांक-36/डी/के-31 में पूछा गया कि क्या भारत के द्वारा कश्मीर को पाकिस्तान को दे देना का निर्णय कर लेना चाहिए और फिर उसमें विकल्प के रुप में प्रश्न का पूछना निंदनीय है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए यह विचार पैदा ही नहीं होना चाहिए और न ही उस तरह के तर्क देना चाहिए। इसी तरह से मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में लगातार राष्ट्रीय और समाज के विरोध में प्रश्न पूछना अति निंदनीय है, जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करती है। ज्ञापन के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार करने वाले समिति पर कठोर कार्रवाई की मांग रखी गई है।