पंचायत चुनाव में गजब प्रचार की अजब कहानी कबीरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर, न काहू से दोस्ती न काहू से बैर…

कबीरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर, न काहू से दोस्ती न काहू से बैर… कबीर के इस दोहे प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के संदर्भ में समझना है तो रतलाम जिले की जावरा विधानसभा क्षेत्र के रोजाना (जगह का नाम) गांव में आपका स्वागत है। जी हां रोजना नाम की पंचायत में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को खुश रखने के लिए एक मतदाता ने कुछ ऐसा ही किया है।

दरअसल, चुनाव के दौरान आमतौर पर गांव में आपसी रंजिश, विवाद और रिश्तों में कड़वाहट की खबरें सामने आती हैं। लेकिन रतलाम के रोजाना गांव के एक मतदाता ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की नाराजगी से बचने का अनोखा ही तरीका निकाला है। ग्राम पंचायत रोजाना के सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे सरपंच प्रत्याशियों और जनपद वार्ड के लिए चुनाव लड़ रहे गांव के प्रत्याशियों के होर्डिंग मतदाता कैलाश पाटीदार ने अपने घर पर लगा लिए है।

हर एक को खुश रखने का नायाब तरीका

होर्डिंग लगाने वाले कैलाश पाटीदार का घर गांव के मुख्य चौराहे पर है। यहां हर चुनाव और आयोजनों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने पोस्टर और होर्डिंग लगाने की इच्छा कैलाश पाटीदार से व्यक्त करते हैं। लेकिन, ऐसे में चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों के नाराज होने का खतरा भी बना रहता है। इससे बचने के लिए कैलाश पाटीदार ने अपने मकान पर सभी प्रत्याशियों के होर्डिंग लगवा लिए हैं।

सही साबित किया कबीर दासजी का दोहा

कैलाश पाटीदार की बिल्डिंग पर लगे सभी प्रत्याशियों के होर्डिंग पोस्टर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कैलाश पाटीदार ने कबीर दासजी के दोहे- कबीरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर, न काहू से दोस्ती और न काहू से बैर को चरितार्थ कर दिया है।

कैलाश पाटीदार की बिल्डिंग पर लगे सभी प्रत्याशियों के होर्डिंग पोस्टर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कैलाश पाटीदार ने कबीर दासजी के दोहे- कबीरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर, न काहू से दोस्ती और न काहू से बैर को चरितार्थ कर दिया है।

अनोखा प्रचार देखने को मिल रहा
रोजाना के बसस्टैंड चौराहे पर कैलाश पाटीदार का मकान है । खास बात ये कि इनकी बिल्डिंग पर लगे सारे बैनर-पोस्टर अलग-अलग प्रत्याशियों के हैं। गांव के चुनाव में खड़े 6 सरपंच और एक जनपद सदस्य यानी कुल 7 प्रत्याशियों के होर्डिंग यहां एक ही बिल्डिंग पर लगे हुए हैं। इस अनूठे प्रचार वाली बिल्डिंग के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार भी इस मतदाता से खुश नजर आ रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles