आबकारी अमले की छापामार कार्रवाई 3 प्रकरण कायम कर 44 हजार की अवैध शराब जब्त

पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। आबकारी दल ने सीहोर वृत्त के अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 44 हजार 100 रूपए की देशी-विदेशी शराब और महुआ जब्त किया है।जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे के अनुसार आबकारी अमले ने सीहोर में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के अन्तर्गत छापामार कार्रवाई की। सीहोर में बिलकिसगंज थाना अंतर्गत ग्राम अबिदबाद, चारमण्डली, कठोतिया के समीप जंगल से एवं होटल ढाबों से 770 किलोग्राम महुआ लाहन, 25 लीटर हथभट्टी मदिरा व 2.6 लीटर बियर जब्त की है। जब्त सामग्री की कीमत 44 हजार 100 रूपए है। सभी आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही सीहोर के ढाबों एवं अन्य स्थानों की सर्चिंग कर मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles