रतलाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए जिले के 19 अपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 19 आरोपियों को जिलाबदर करने की कार्रवाई की है। रतलाम पुलिस के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने यह आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि रतलाम जिले में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में अपराधिक छवि के यह लोग चुनाव को प्रभावित कर शांतिभंग कर सकते हैं। जिला बदर की अवधि के दौरान यह बदमाश जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।जिला दंडाधिकारी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का डेनिस (डेनियल) उर्फ बिट्टू, पुलिस थाना ताल का कचरू सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सोंधिया, थाना सैलाना का राकेश उर्फ माइकल, थाना जावरा के रमजान खा, थाना सैलाना का लखन धबाई, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का पीयूष उर्फ लवनीश वर्मा, थाना जावरा का गामा कुरेशी, थाना सैलाना का भीमा उर्फ राहुल गुर्जर, थाना सैलाना का मुकेश चंदेल, थाना पिपलोदा का विक्रम सिंह राजपूत, थाना रिंगनोद का दशरथ कलाल, थाना जावरा का सरदार हम्माल, थाना जावरा का शाकिर उर्फ बिलाल उर्फ जान उर्फ बिल्ला मेवाती तथा पुलिस थाना ताल का अज्जू उर्फ अन्नू उर्फ अनवर खा शामिल है।