गुलझरा गांव में दोपहर 4 बजे बिना मुंडेर के कुए में युवक की लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुए में खटिया डालकर शव को बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सूरज पिता हरि उम्र 30 साल मारवाड़ा अपने घर से सुबह 8 बजे मजदूरी के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि, युवक तीन-चार दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । वही पोते की मृत्यु की खबर से, सूरज की दादी का रो- रो कर बुरा हाल है। दादी अपने जवान पोते को खो देने की पीड़ा सहन नहीं कर पाई। सूरज के दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, घर में सिर्फ सूरज इकलोता कमाने वाला वारिस था। घटना की जानकारी लगते ही, धामनोद पुलिस एवं हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। जहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर लाश को पीएम के लिए धामनोद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। वही मर्ग कायम कर, मामले की विवेचना की जा रही है। तथा पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा है।