छतरपुर SP सचिन शर्मा ने कलेक्टर संदीप जीआर को प्रस्ताव भेजकर शस्त्र लाईसेंस धारियों के लायसेंस रद्द करने का अनुरोध किया है जहां नोटिस का उचित जवाब नहीं देने पर शस्त्र लाईसेंस केंसल हो जायेगा।जानकारी के अनुसार छतरपुर SP सचिन शर्मा ने छतरपुर जिले के एक हजार शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। इन लायसेंस धारियों ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी अपने अपने शस्त्र लायसेंस थानों मेंं जमा नहीं किए।
बात दें कि छतरपुर में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने को लेकर हत्या या हत्या के प्रयास की जिस जगह घटनाएं घट चुकी हैं। उक्त गांव के लाईसेंस धारियों पर कारवाई की गई है। फिलहाल आज मतदान के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंजतामात किए हैं और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। प्रत्येक मतदातता को चार मतपत्र विभिन्न कलरों के दिए जाएंगे वह अपनी पंचायतों में जाकर मतदान कर सकेंगे।