SP ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव – 1000 शस्त्र लाईसेंस निलंबित करने का निवेदन किया

छतरपुर SP सचिन शर्मा ने कलेक्टर संदीप जीआर को प्रस्ताव भेजकर शस्त्र लाईसेंस धारियों के लायसेंस रद्द करने का अनुरोध किया है जहां नोटिस का उचित जवाब नहीं देने पर शस्त्र लाईसेंस केंसल हो जायेगा।जानकारी के अनुसार छतरपुर SP सचिन शर्मा ने छतरपुर जिले के एक हजार शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। इन लायसेंस धारियों ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी अपने अपने शस्त्र लायसेंस थानों मेंं जमा नहीं किए।

बात दें कि छतरपुर में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने को लेकर हत्या या हत्या के प्रयास की जिस जगह घटनाएं घट चुकी हैं। उक्त गांव के लाईसेंस धारियों पर कारवाई की गई है। फिलहाल आज मतदान के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंजतामात किए हैं और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। प्रत्येक मतदातता को चार मतपत्र विभिन्न कलरों के दिए जाएंगे वह अपनी पंचायतों में जाकर मतदान कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here