नगरीय निकाय चुनाव – मानव श्रृंखला बनाकर नपा ने मतदाताओं को किया जागरूक

नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट के मार्गदर्शन में शेषशायी कॉलेज चौराहे पर संस्था संजीवनी फाउंडेशन के सदस्यों और नपा कर्मचारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हाथों में फ्लेक्स लेकर मानव श्रृंखला बनाई। अपने मताधिकार का किस प्रकार उपयोग किया जाए, इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र पटेल ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग व रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश पर बीते 15 जून की सुबह नपा कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई थी। रैली नपा सीएमओ सीएस जाट की अगुवाई में निकाली गई थी, जो नपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल मैदान पहुंचकर समाप्त हुई थी। जहां पर उपस्थितों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई थी।

यह लोग रहे मौजूद

रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए निकाय के वाहनों में मतदाता जागरूकता की जिंगल चलाकर पूरे शहर का भ्रमण किया जाएगा। इस मौके पर रवि आंजना, विजय सिंह, मधुबाला पोरवाल, मनीष व्यास, आलोक नागर आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles