शाजापुर में नशे के खिलाफ संदेश – पोस्टर्स के माध्यम से बच्चों ने कहा मनुष्य का नाश करता है नशा

नशा मनुष्य के नाश का कारण है। इससे धन, प्रतिष्ठा और शरीर तीनों का ही नाश होता है। सभी को मिलकर इस बुराई को दूर करने के लिए प्रयास करने होंगे, ताकि युवा पीढ़ी इसकी चपेट में न आए। यह बात मधुसुदन भीमावद ने नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में हिन्द जूनियर स्कूल में अंकुर प्रगतिशील महिला केंद्र एवं चाईल्डलाईन द्वारा आयोजित ड्राईंग प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कही। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध सामाजिक न्याय विभाग के मार्गदर्शन में हिन्द जूनियर स्कूल में शनिवार को ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर आमजन में नशे के दुष्परिणामों का संदेश देती हुई कलात्मक प्रविष्टियां बनाईं और नशे के दुष्प्रभाव बताए। प्रतियोगिता में शामिल कक्षा 9 और 10 वर्ग के बच्चों में प्रथम स्थान मिताली सोनी, द्वितीय निशा पाटीदार और तृतीय स्थान खुशी सक्सेना का रहा। इसी तरह कक्षा 11-12 में प्रथम स्थान तनीशा नाहर, द्वितीय सुहाना नायक, तृतीय स्थान पर दिव्यांशी पंवार रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को नशा नही करने, नशा रोकने हेतु समाज में सक्रिय रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर नीलम मालवीय, कविता देशमुख, चाईल्ड लाईन को-आर्डिनेटर देवेन्द्र गोठी, काउंसलर सीमा शर्मा उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here