कमलनाथ सागर पहुंचे, शहर में किया चुनावी रोड शो

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सागर दौरे पर हैं। उन्होंने यहां नारा दिया- अबकी बार बदल दीजिए शहर सरकार। कमलनाथ ने कहा कि इस चुनाव में फैसला देश का नहीं, प्रदेश का नहीं, सागर के भविष्य का होना है। यहां से कोचिंग करने के लिए लोग कोटा जाते हैं। कोचिंग सेंटर नहीं बन पाया। भ्रष्टाचार में नंबर वन, महिलाओं में अत्याचार पर नंबर 1… यह शिवराज सिंह का रिकॉर्ड है। शिवराज सिंह टेलीविजन का सोचते हैं, विजन का नहीं।

नगरीय निकाय चुनाव के चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ आज सागर आए हुए हैं। वह सागर नगर निगम की कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया।

इन रूट्स से निकला रोड शो

बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती, कटरा जामा मस्जिद, जयस्तंभ, बक्शी खाना, नगर निगम मार्केट, गुजराती बाजार, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज होते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर रोड शो का समापन किया जाएगा। कमलनाथ गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेकेंगे। दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here