मंदसौर में सास-बहु बनी सरपंच – अलग-अलग पंचायतों से हासिल की जीत


मंदसौर की दो पंचायतों की कमान अब सास-बहू संभालेगी। दरअसल, ग्राम पंचायत पलवई में बहू ने जीत हासिल की। जबकि ग्राम पंचायत मालिया खेरखेड़ा में सास कुसुम बाई ने जीत हासिल की।

मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत पलवई से अन्नू गुरदीप आंजन ने चुनाव जीत लिया है। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रोशन बाई कंवरलाल जाट को करीब 8 वोट से शिकस्त दी है। यही ग्राम पंचायत चुनाव से पहले तक खासा सुर्खियों में था। 2 परिवारों के बीच बरसो पुरानी दुश्मनी के दौरान चुनावी मैदान में बहुएं आमने-सामने थी। विवाद ना हो इसके लिए गांव में पुलिस चौकी खोली गई थी। हालांकि चुनाव शांति पूर्वक हुए। अन्नू आंजना अब गांव की सरपंच चुनी गई। वह बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। उधर अन्नू की सास कुसुमबाई आंजना ने अनुसुइया किरण अंजना को 50 वोटों से शिकस्त दी। अनुसुइया बाई ने दसवीं तक पढ़ाई की है। सास मालिया खेरखेड़ा और बहू पलवई ग्राम पंचायत की कमान संभालेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here