राजगढ़ की बावडीपुरा पंचायत के रामपुरिया गांव के मतदान केंद्र पर आज भारी पुलिस की मौजूदगी में पुनर्मतदान किया जा रहा है ,जिसको लेकर यहां सुरक्षा के लिए इस बार बड़ी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है । आज सुबह से ही इस मतदान केंद्र पर गाँव के महिला सहित पुरुषों की लंबी कतार लगी हुई है ,और लोग आज फिर डबल से मतदान कर रहे है। 25 जून को बावडीपुरा पंचायत के रामपुरिया गांव में पहले चरण के मतदान के दौरान यहा हिंसा हुई थी, कुछ लोगो ने पथराव कर मतपेटियों को लूटते हुए,पीठासीन अधिकारी गणेश राज शर्मा के साथ अभद्रता करते हुए केंद्र पर तोड़ फोड़ कर दी थी, यहां पुलिस को उस समय भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे
जिसके बाद कालीपीठ पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर 9 आरोपियों मामला दर्ज किया है, जिसमे नारायण सिंह तंवर,मोहन तंवर,रमेश तंवर,राम दयाल तंवर,सन्तोष तंवर,धनराज तंवर,बजेसिंह तंवर,भागचंद तंवर,गोवर्धन तंवर,शामिल है ,पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने धारा 171-एफ,147,248,363,332,336 एवं 395 के तहत मामला दर्ज किया है।