बीती रात सट्टे बाज पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई – निकाय चुनाव प्रचार करने आए है, दरवाजा खुलते ही दबिश, दो करोड़ का सोना, डायमंड, 16 लाख जब्त

उज्जैन में शनिवार देर रात थाना जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के गीता कॉलोनी में पुलिस की विशेष टीम ने सट्टेबाज पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दबिश में बड़ी मात्रा में केस, सोना, चांदी और हीरा भी मिला है। पुलिस ने घर में दबिश दी तो घर के तहखाने से 4 किलो सोना, 1 किलो चांदी व डायमंड सहित कुल 16 लाख नगदी मिलने से पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान रह गए । मौके से आधा दर्जन कैलक्युलेटर, 16 कीपैड, 14 एंड्रॉइड मोबाइल सहित करोड़ों का हिसाब-किताब मिला। कार्रवाई में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।

शहर के गीता कालोनी में रहने वाले मुख्य आरोपी रवि पमनानी के घर पर देर रात पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी का नानाखेड़ा क्षेत्र में आफिस है। बताया जा रहा है सट्टे का कारोबार इतना फैला है कि उसका रोज का 7 से 10 लाख लेन-देन होता है। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 6 सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौके से करोड़ों का 4 किलो से अधिक का सोना, 1129 ग्राम चांदी व डायमंड नैकलेस सहित 18 लाख 2450रु नगदी, आधा दर्जन कैलक्यूलेटर, 16 कीपैड फ़ोन, 14 एंड्राइड फ़ोन व डायरी में करोड़ों का हिसाब किताब जब्त किया है, सटोरियों के ठिकानों पर पुलिस देर रात 1:30 बजे तक कार्रवाई करती रही।

पुलिस पार्टी के झंडे लेकर पहुंची कहा प्रचार करने आए है

पुलिस का दबिश देने का तरीका इस बार कुछ अलग ही था। नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार का दौर चल रहा है। बस इसी का फायदा उठाकर राजनीतिक पार्टी के झंडे हाथों में लिए पुलिस सिविल ड्रेस में प्रचार करने के बहाने घर में घुस गई इस के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया।

मुख्य आरोपी फरार

सीएसपी मीणा ने बताया की सट्टा संचालित करने वालों पर कार्रवाई की गई है। दबिश में पकड़ाए आरोपियों में प्रकाश श्रीवास्तव, इंदर पमनानी, यश पमनानी, यश लखवानी, कैलाश चतवानी, मुख्य आरोपी रवि पमनानी फरार है।

टीआई निलंबित

जिस क्षेत्र में कार्रवाई को पुलिस की विशेष बल ने अंजाम दिया। उसकी भनक तक जिवाजीगंज थाना क्षेत्र के टीआई गगन बादल तक को नहीं लगी। कई दिनों से सट्टे संचालित होने की खबर के बीच उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल को निलंबित कर दिया ।

जानिए क्या-क्या मिला मौके से टीम को

  • 4189 ग्राम सोना , 1129 ग्राम चांदी,16 लाख नगदी व डायमंड नैकलेस के सतह
  • 29 कंगन सोने के 616ग्राम
  • 5नग जेंट्स कड़े सोने के 212 ग्राम
  • 13 नग चैन सोने की 306ग्राम
  • 10 बिस्कुट सोने के 100ग्राम के
  • 1किलो का 1 सोने का बिस्कुट
  • सोने का बिस्कुट 280ग्राम.
  • 28नग सोने की अंगूठी 151ग्राम
  • 9 नग सोने के ब्रेसलैट 202ग्राम
  • 10नग मंगलसूत्र 162ग्राम
  • 17 नग सोने की अंगूठी 84ग्राम
  • 2नग सोने के कंगन 47 ग्राम
  • मिक्स सोने के आभूषण 88ग्राम.13
  • 35 नग चांदी के सिक्के 537ग्राम
  • मिक्स चांदी मूर्ति व अन्य आइटम शामिल 492 ग्राम
  • डायमंड नैकलेस
  • 4ईयरिंग पीस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here