बुरहानपुर कलेक्ट्ररेट पहुंचे खतला सरकारी स्कूल के विद्यार्थी :- गांव में नहीं आते शिक्षक, इसलिए शहर के स्कूल में लेना चाहते है एडमिशन

खातला गांव के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंच कर सभी ने बुरहानपुर के सुभाष स्कूल में एडमिशन दिलाने की मांग की। दरअसल विद्यार्थियों का कहना है कि उनके स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं हो रही है। और नाहीं वहां शिक्षक समय से आते हैं। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है। इसलिए हम चाहते हैं कि हमें सुभाष स्कूल में एडमिशन दिलाया जाए।

छात्र मकेश पिता नवलसिंह ने बताया कि खातला में शिक्षक नहीं आते हैं। हमने 11वीं तक खातला में ही पढ़ाई की है। असीरगढ़ में भी कक्षा 12 वीं में एडमिशन नहीं दिया गया और सुभाष स्कूल बुरहानपुर में भी एडमिशन नहीं मिल रहा। इसे लेकर हम प्रशासन से मदद मांगने आए।

गांव में नहीं होती पढ़ाई

छात्रों का कहना है कि गांव में पढ़ाई नहीं होती है। इसलिए शहर में एडमिशन के लिए प्रयास कर रहे हैं। कैलाश पिता रेमसिंग बारेला, मुनेश पिता धुंधरिया, मुकेश पिता नवल सिंग आदि छात्र यहां एडमिशन कराए जाने की मांग लेकर पहुंचे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles