रतलाम सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना, नगरी निकाय चुनाव के अंतिम चरण में बारिश की बाधा

मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ रतलाम जिले में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। जिससे बुधवार को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में बाधा उत्पन्न हो सकती है। हालांकि प्रशासन बारिश से बनने वाले हालातों से निपटने की तैयारियों में जुटा हुआ है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आगामी 48 घंटों में रतलाम सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। गौरतलब है कि रतलाम जिले में रतलाम नगर निगम सहित 6 निकायों में कल मतदान होना है। जिसके लिए आज ईवीएम और मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को रवाना किया गया है।

गौरतलब है की मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। रतलाम में छह नगरीय निकायों में बुधवार को मतदान होना है। जिसके लिए मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। प्रशासन मतदान के दौरान बारिश से बनने वाली सभी स्थितियों को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बारिश के दौरान मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण करवाने और बारिश के दौरान की जाने वाली व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles